• Phone: +91 88477-70009 | Email : globalcradle@gmail.com
icos
Request a Call Back
icos
Mail Us To Explore
icos
Get In Touch


FAQ's

मोटापे की समस्या का सुरक्षित समाधान है बेरिएट्रिक सर्जरी, जानें इससे जुड़ी अहम् बातें

यदि आप मोटापे से परेशान हैं और वजन घटाने की आपकी सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं तो बेरिएट्रिक सर्जरी एक सुरक्षित विकल्प है। दूरबीन की मदद से होने वाली इस शल्य क्रिया में मोटापा से तो मुक्ति मिलती ही है, साथ ही आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। आप भी अगर बेरिएट्रिक सर्जरी कराना चाहते हैं तो इससे जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में चल रहे होंगे। आपके इन सवालों के जवाब हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं।

मुझे मोटापे की समस्या है। बेरिएट्रक सर्जरी कब करानी चाहिए?
किसी व्यक्ति का मोटापा कितनी खतरनाक स्थिति में है, यह उसके बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई पर निर्भर करता है। यदि आपकी बीएमआई 32.5 से अधिक है और आपको डायबिटीज (मधुमेह), हायपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) और हायपरलीपिडीमिया जैसी बीमारियां हैं तो आपको बेरिएट्रिक सर्जरी करानी चाहिए। वहीं, अगर आपको कोई दूसरी बीमारी है और बीएमआई 35 से अधिक है, उस स्थिति में भी बेरिएट्रिक सर्जरी मोटापा दूर करने का सुरक्षित विकल्प है।

सर्जरी कराने से पहले मुझे किस तरह के मेडिकल टेस्ट कराने होंगे?
बेरिएट्रिक सर्जरी कराने से पहले कुछ मेडिकल टेस्ट की जरूरत होती है। यह भी दूसरी जीआई सर्जरी प्रक्रियाओं की तरह होती है, इसलिए रक्त की जांच, ईसीजी जैसे कुछ साधारण टेस्ट कराने की जरूरत होती है। इसे कराने से पहले हृदयरोग विशेषज्ञ की मदद से आपके हृदय का स्वास्थ्य जांचा जाता है। फिटनेस लेवल जानने के लिए कुछ मरीजों को पेट की सोनोग्राफी और एंडोस्कोपी कराने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।

क्या बेरिएट्रिक सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित है?
एंडवांस्ड रोबोटिक टेक्नोलॉजी के कारण बेरिएट्रिक सर्जरी पूर्ण सुरक्षित शल्य प्रक्रिया है और इसमें मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत होने की आशंका केवल एक प्रतिशत है। हालांकि, दूसरी अन्य जीआई सर्जरी की तरह बेरिएट्रिक सर्जरी में भी ब्लीडिंग यानी रक्तस्त्राव हो सकता है। कुछेक केसेज में थोरोम्बोसिस की समस्या देखने को मिलती है।

सर्जरी कराने के बाद मेरा वजन घटना कितनी जल्दी शुरू हो जाएगा?
किसी व्यक्ति का वजन घटना इस बात पर निर्भर करता है कि उसके शरीर पर अतिरिक्त वजन कितना है, और यह उसके शरीर के कद पर निर्भर करता है। जितना अतिरिक्त वजन होगा उतना ही समय घटने में लगेगा। साधारणत: सर्जरी कराने के बाद छह से नौ माह में 75 से 80 फीसदी अतिरिक्त वजन घट जाता है। शुरुआती तीन माह में सबसे अधिक वजन घटता है। इस दौरान आपके अतिरिक्त वजन का करीब 50 फीसदी कम हो जाता है। इसके बाद अगले छह माह में बचे हुए अतिरिक्त वजन का करीब 50 फीसदी और कम हो जाता है।

क्या एक बार बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के बाद शरीर के आंतरिक अंगों को फिर से उसी स्थिति में लाया जा सकता है?
बेरिएट्रिक सर्जरी कई प्रकार की होती हैं। मिनी गैस्ट्रिक बाइपास जैसी कुछ सर्जरी में पेट और आंतों को सर्जरी से पहले की स्थिति में लाया जा सकता है, लेकिन अन्य बेरिएट्रिक सर्जरी प्रक्रियाओं में नहीं। स्लीव गैस्टेक्ट्रोमी में मरीज को रिवर्स प्रोसीजर कराने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य सुधार में कितना समय लगता है?
अधिकांश मरीज सर्जरी के चार-पांच घंटे बाद चलने-फिरने में सक्षम हो जाते हैं। हालांकि, ऐहतियात के तौर पर सर्जरी के बाद मरीज को एक दिन अस्पताल में रखा जाता है। वहीं, तीन-चार दिन बाद मरीज अपने रोजमर्रा के काम कर सकता है।

क्या बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के बाद मैं गर्भधारण कर सकती हूं?
बिल्कुल, आपका मोटापा आपके गर्भधारण में एक बड़ी बाधा होता है। अधिक वजन के कारण महिलाओं को पीसीओडी की समस्या हो जाती है, अंडों का निर्माण और उनकी क्वालिटी प्रभावित होती है। ऐसे में बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के बाद महिलाओं में गर्भधारण करने और मां बनने के अवसर बढ़ जाते हैं। दरअसल, इस सर्जरी से पीसीओडी के कारण इंफर्टिलिटी का भी इलाज होता है।

बेरिएट्रिक सर्जरी में मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के क्या विकल्प हैं?
बेरिएट्रिक सर्जरी के लिए दो प्रक्रियाओं को अपनाया जाता है, पहला रेस्ट्रिक्टिव प्रोसीजर और दूसरा मेलाब्सोर्पटिव प्रोसीजर। स्लीव गेस्ट्रेक्टॉमी एक रेस्ट्रिक्टिव प्रोसीजर है, वहीं मिनी गैस्ट्रिक बाईपास और रयू-ई-वाई गैस्ट्रिक बाईपास मेलाब्सोर्पटिव प्रोसीजर्स हैं। जब मरीज बेरिएट्रिक सर्जरी कराने आता है तो डॉक्टर उसका वजन, बीएमआई, अन्य बीमारियों के आधार पर तय करता है कि कौनसी प्रक्रिया मरीज की सर्जरी के लिए बेहतर रहेगी।

मुझे सर्जरी के बाद आहार में क्या बदलाव करने होंगे?
बेरिएट्रिक सर्जरी के बाद आपको प्रोटीन आदि पोषक तत्वों से युक्त संतुलित आहार लेना होगा। आप अपनी पसंद के सेहतमंद भोज्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं, हालांकि सर्जरी के बाद आपको हाई कार्बोहाइड्रेट और फैट युक्त खाद्य और पेय पदार्थों से पूरा परहेज करना होगा।

क्या बेरिएट्रिक सर्जरी प्रोसीजर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है?
बिल्कुल, वर्तमान में कई प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा दी जाने वाली पॉलिसी में बेरिएट्रिक सर्जरी प्रोसीजर को शामिल किया जाने लगा है। हालांकि, यह कुछ स्थितियों पर निर्भर करता है, मसलन आपने पॉलिसी में कितनी राशि का कवर लिया है, कितने प्रीमियम का आप भुगतान करते हैं और आपकी पॉलिसी कितनी पुरानी है। सामान्य रूप से यदि आपकी पॉलिसी तीन साल से अधिक पुरानी है और इंश्योरेंस कवर पांच लाख रुपये का है तो इस बात की संभावना अधिक है कि आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में बेरिएट्रिक सर्जरी प्रक्रिया कवर होती हो।